For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haldwani: दबंग वन तस्कर ने दरोगा से की मारपीट, ताना तमंचा, जबरन गेट खुलवाया और ले गया लकड़ी

09:23 AM Jul 03, 2024 IST | CNE DESK
haldwani  दबंग वन तस्कर ने दरोगा से की मारपीट  ताना तमंचा  जबरन गेट खुलवाया और ले गया लकड़ी
दबंग वन तस्कर ने दरोगा से की मारपीट, ताना तमंचा, जबरन गेट खुलवाया और ले गया लकड़ी
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। यहां एक खैर तस्कर ने वन दरोगा के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि उसने तमंचे की नोक पर वन विभाग का गेट खुलवाया और खुलेआम अपनी स्कॉपियो में ले तस्करी की लकड़ी ले गया।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरहैनी रेंज में गत सांयकाल एक दबंग खैर लकड़ी तस्कर ने वन दरोगा की गाड़ी को टक्कर मारी। फिर उनसे मारपीट कर तमंचा तान दिया। साथ ही जबरन गेट खुलवाकर भाग गया।

Advertisement

बताया जा रहा है कि बरहैनी रेंज का एक गुर्जर लंबे समय से वन तस्करी करता आ रहा है। सोमवार देर रात वह अपनी स्कॉपियों में खैर लेकर जंगल से आ रहा था। बरहैनी रेंज के धुलिया गेट पर वनकर्मियों ने जब गेट नहीं खोला तो वह भड़क उठा। जब फॉरेस्ट के लोगों ने गाड़ी चेक कराने के लिए कहा तो वह हाथापाई पर उतर आया।

जिसके बाद गेट में तैनात वनकर्मियों ने वन दरोगा शेर सिंह बोरा को मौके पर बुलाया। शेर सिंह बोरा अपनी बाइक से मौके पर पहुंचे। आरोप है कि वन गुर्जर ने शेर सिंह बोरा से भी हाथापाई शुरू कर दी। उसने अपनी स्कॉपियो से वन दरोगा की बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद वन दरोगा से मारपीट कर और तमंचा तानकर उससे गेट खुलवा लिया। फिर खैर लेकर फरार हो गया। घटना के बाद वन दारोगा की ओर से वन रेंजर को सूचना दी गई।

एसएसपी से कार्रवाई की मांग

घटना के बाद बरहैनी रेंज के रेंजर प्रदीप कुमार असगोला ने मंगलवार को एसएसपी से मुलाकात की और बरहैनी रेंज की घटना से अवगत कराया। साथ ही वन तस्कर पर कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर एसएसपी पीएन मीणा ने रेंजर से लिखित शिकायत करने को कहा है। इधर सूत्रों अनुसार वन गुजर का क्षेत्र में आतंक है। उसके भय के कारण लोग शिकायत करने से डरते हैं।

इस मामले में डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर उमेश तिवारी का कहना है कि वन क्षेत्राधिकारी की ओर से मौखिक शिकायत आई है। फिलहाल वन दरोगा से लिखित शिकायत करने को कहा गया है।

Advertisement


Advertisement
×