EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ने वनों की बेकाबू आग पर सरकार को घेरा

02:19 PM May 05, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ बोले, देवभूमि का पूरा वातावरण दूषित, बीमारियां फैलने का अंदेशा और सरकार बेसुध

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड प्रदेश सरकार में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एडवोकेट केवल सती ने उत्तराखंड के जंगलों में आग के बेकाबू होने पर कड़ी आ​पत्ति जताई है और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकार की विफलता और अकर्मण्यता बताया है। उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा है कि प्रदेश सरकार की गलत कार्य योजनाओं से आज प्रदेश का वातावरण वनों की आग के धुएं से पूरी तहर दूषित हो चुका है और देवभूमि में बीमारियां फैलने का अंदेशा उभर आया है, लेकिन सरकार गहरी निद्रा में है।

Advertisement

श्री सती ने कहा कि एक तरफ उत्तराखंड में पर्यटक सीज़न है। मई में चारधाम दर्शन के लिए लाखों पर्यटक देवभूमि में आ रहे हैं, लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं है, पर्यटक देवभूमि से क्या संदेश लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार इस घोर लापरवाही के लिए वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तक तय नहीं कर पाई हैं और उन्होंने कहा है कि सरकार को वनों के नष्ट होने और जनस्वास्थ्य की की कोई चिन्ता नहीं है। श्री सती ने कहा है कि सरकार जंगलों में लगी आग बुझाने में पूरी तरह असफल हो गई है। लोग अब भगवान भरोसे हैं कि बारिश हो, तो जंगलों में लगी आग बुझे।

Advertisement

Related News