EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

कपकोट: नदी बहे पूर्व सैनिक का दूसरे दिन भी नहीं चला पता

08:52 PM Jul 13, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: बागेश्वर जिलांतर्गत कपकोट क्षेत्र में सरयू नदी में कूदकर बहे उत्तरौड़ा के पूर्व सैनिक हरीश चंद्र पुत्र पूरन चंद्र का दूसरे दिन भी कहीं पता नहीं चल सका है। पुलिस की टीम ने शनिवार को भी रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

Advertisement

ग्रामीणों ने उन्हें देवलचौरा तक नदी की धार में बहते देखे। उसके बाद कहीं पता नहीं चल सका। जिला मुख्यालय में भी फायर ब्रिगेड की टीम व जल पुलिस ने शुक्रवार की देर रात तक सरयू नदी में अभियान चलाया। शनिवार को कपकोट से लेकर बागेश्वर तक अभियान चलाया गया। सरयू नदी में पानी कम होने से लोगों को सफलता की उम्मीद थी, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। इधर फौजी के परिजन भी उत्तरौड़ा गांव पहुंच गए हैं। उन्हें अब अनहोनी का डर सताने लगा है। पिछले दो सालों में बहे पांच लोगों का आज तक पता नहीं चल पाया है।

Advertisement

Related News