EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: चार मांगें रखी और ग्रामीण बोले—पूरी नहीं हुई, तो चुनाव बहिष्कार

09:22 PM Mar 13, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जलमानी के ग्रामीणों ने 4 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होने पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। उन्होंने इस आशय का ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित विधायक और डीएम अनुराधा पाल को ज्ञापन दिया गया है।

Advertisement

ज्ञापन में ग्रामीणों ने सरकार पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने राजकीय चिकित्सालय जलमानी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने, ग्राम भूलगांव ग्रामसभा पतकन्या जलमानी में उप तहसील बनाने, जलमानी में उप डाकघर बनाने समेत क्षेत्र में राष्ट्रीकृत बैंक की स्थापना करने की मांग की है। ग्रामीणों को कहना है कि सरकार से वर्ष 2007 से लगातार क्षेत्र केे विकास के लिए चार मांग की जा रही है, लेकिन सरकार क्षेत्र की जायज मांगों की अनदेखी कर रही है। जिस कारण ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। मूलभूत सुविधाएं क्षेत्र में न होने से उन्हें संबंधित कार्याें के लिए 60 किलोमीटर की दौड़ लगाकर बागेश्वर जिला मुख्यालय आना पड़ता है। इस मौके पर जीवन सिंह राठौर, राजेंद्र सिंह, खिमुली देवी, जगत सिंह, चंचल सिंह, कमला राठौर, जोगा सिंह, आशा देवी, दलीप सिंह राठौर, राधा देवी आदि मौजूद थे।

Advertisement

Related News