For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

करियर चयन के समय 'बी' प्लान भी तैयार रखें विद्यार्थी : किरन जोशी

03:50 PM Dec 01, 2023 IST | CNE DESK
करियर चयन के समय  बी  प्लान भी तैयार रखें विद्यार्थी   किरन जोशी
राइंका ढोकाने में निःशुल्क करियर काउंसिलिंग शिविर
Advertisement

📌 राइंका ढोकाने में निःशुल्क करियर काउंसिलिंग शिविर

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी

जिला सेवायोजन कार्यालय नैनीताल के तत्वाधान में यहां अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज ढोकाने नैनीताल में निःशुल्क करियर काउंसिलिंग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र—छात्राओं को विषयगत अध्ययन के अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी गई।

Advertisement

करियर काउंसिलिंग (Career Counseling) कार्यक्रम में काउंसलर किरन जोशी एवं अक्षय कुमार द्वारा कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के 220 छात्र— छात्राओं को जरूरी जानकारी दी गई।

विशेष रूप से अग्रिम कक्षा में अध्ययन हेतु विषय चयन, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं व व्यावसायिक अध्ययन हेतु वांछित योग्यता एवं अध्ययन शैली के साथ-साथ समसामयिक विषयों के पठन—पाठन पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।

श्रीमती किरन जोशी ने बच्चों को बताया कि भविष्य में कैरियर चयन के समय प्लान 'बी' अवश्य तैयार रखना वाहिए ताकि यदि प्लान ए में सफलता न मिले तो विकल्प अवश्य होना चाहिए। यदि आपके पास वैकल्पिक व्यवस्था है तो जीवन में निराशा भा हताशा का सामना नहीं कसा पड़ता।

कार्यक्रम में बीके सिंह, डॉ मनोज गैड़ा, लता बिष्ट, प्रेम सिंह बिष्ट, पूरन चंद्र पंत, दीपक कुमार एवं मनोज पंत ने सहयोग दिया।

Advertisement


Advertisement
×