EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Varun Gandhi से लेकर बृज भूषण तक, किसे मिलेगा टिकट? BJP की तीसरी सूची आ रही है..........

11:55 AM Mar 21, 2024 IST | creativenewsexpress
Advertisement

BJP Lok Sabha Candidate List Update: BJP उम्मीदवारों की तीसरी सूची जल्द ही घोषित हो सकती है। सबसे ज्यादा निगाहें उत्तर प्रदेश पर हैं, यहां 24 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होनी है. चर्चा है कि इन्हीं को लेकर सबसे ज्यादा भ्रम है। पहली लिस्ट में BJP ने UP की 51 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि 6 सीटें सहयोगी पार्टी के खाते में गई हैं.

दरअसल, सहारनपुर, पीलीभीत और मुरादाबाद वो सीटें हैं जहां पहले चरण में मतदान होना है, लेकिन अभी तक BJP ने इन पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा पीलीभीत सीट को लेकर है, यहां पार्टी ने भले ही Varun Gandhi को अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है लेकिन उन्होंने नामांकन पत्र खरीदकर यह साफ कर दिया है कि वह यहां से चुनाव लड़ेंगे. अब देखना यह है कि BJP इसे लेकर क्या रुख अपनाती है.

Advertisement

माना जा रहा है कि अगले एक से दो दिनों के भीतर BJP उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है. इसके बाद उन सभी सीटों से सस्पेंस खत्म हो जाएगा, यहां उम्मीदवार को लेकर संशय है. इसमें कैसरगंज, बरेली, गाजियाबाद, कानपुर, सुल्तानपुर, बलिया, रायबरेली समेत कई सीटें शामिल हैं। चर्चा यह भी है कि BJP की लिस्ट में देरी की वजह विपक्षी दलों द्वारा अपनी रणनीति और चेहरे साफ करने का इंतजार भी हो सकता है.

पहली सूची में 45 पुराने चेहरे

BJP उम्मीदवारों की पहली सूची में UP की 51 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गए हैं. इनमें से 45 वे चेहरे हैं जिन पर BJP ने दोबारा दांव लगाया है जबकि चार नए उम्मीदवारों को मौका मिला है. इसमें जौनपुर से कृपा शंकर सिंह, श्रावस्ती से साकेत मिश्रा, अंबेडकर नगर से रितेश पांडे और नगीना से ओम कुमार का नाम शामिल है. चर्चित सीटों पर नजर डालें तो पार्टी ने मथुरा से हेमा मालिनी, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी और नोएडा से महेश शर्मा को दोबारा मौका दिया है।

Advertisement

BJP 74 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

NDA गठबंधन के तहत BJP ने UP में 74 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जबकि 6 सीटें सहयोगी दलों के पास गई हैं. RLD को बिजनौर और बागपत, सुभासपा को घोसी, अपना दल (एस) को दो सीटें और निषाद पार्टी को एक सीट मिली है। सुभासपा ने घोसी से अरविंद राजभर को अपना उम्मीदवार बनाया है. RLD ने बिजनौर से चंदन चौहान और बागपत से राजकुमार सांगवान को टिकट दिया है.

Advertisement
Tags :
bangla news livebengali news liveBJPbjp candidate listlive newslive news updatelive streaminglive tv bengalilok sabha electionlok sabha election 2024r bangla liver bangla live tvr bangla news liver বাংলা liver বাংলা news liverepublic bangla liverepublic bangla live newsrepublic bangla live tvrepublic bangla news live todaytoday news livewest bengal news liveখবর রিপাবলিক লাইভবাংলার খবর লাইভরিপাবলিক বাংলা লাইভ

Related News