For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंटर कॉलेज ढोकाने में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गांधी—शास्त्री जयंती

05:07 PM Oct 02, 2024 IST | Deepak Manral
इंटर कॉलेज ढोकाने में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गांधी—शास्त्री जयंती
इंटर कॉलेज ढोकाने में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गांधी—शास्त्री जयंती
Advertisement

📌 विविध प्रतियोगिताएं और शानदार परेड बनी आकर्षण का केंद्र

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज ढोकाने नैनीताल में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का जयंती समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विविध प्रतियोगिताओं व एन.सी.सी. कैडेट की शानदार परेड का आयोजन हुआ।

इंटर कॉलेज ढोकाने में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गांधी—शास्त्री जयंती
इंटर कॉलेज ढोकाने में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गांधी—शास्त्री जयंती

कार्यक्रमों की श्रंखला में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही कला प्रतियोगिता भी हुई। जिसके विजेताओं को प्रधानचार्य बीके सिंह व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा पुरूस्कृत किया। एनसीसी एएनओ दीपक कुमार व मनोज पंत के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स द्वारा शानदार परेड का आयोजन किया गया।

Advertisement

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ० श्वेता पंत की अगवाई में सभी स्वयंसेवियों द्वारा गांधी के ध्येय वाक्य स्वछता के अन्तर्गत परिसर की व आस-पास की सफाई का कार्य किया गया। अंत में प्रधानाचार्य के अभिभाषण के पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापकों व अध्यापिकाओं द्वारा गांधी व शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला गया व उनके बताये गये मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया गया। पीटीए अध्यक्ष मनोज दानी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों व अभिभावकों द्वारा अपना योगदान दिया गया।

Advertisement


Advertisement
×