EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना परिसर में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा शुरू

02:15 PM Mar 18, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍🏿 छात्र—छात्राओं व स्वयंसेवियों ने की वृहद सफाई
✍🏿 नोडल अधिकारी डॉ. भट्ट ने दिलाई स्वच्छता शपथ

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा राज्य परियोजना प्रबन्ध ग्रुप एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा शुरू कर दिया गया है, जो 16 मार्च से 31 मार्च 2024 तक चलेगा। अभियान के तहत आज नमामि गंगे अभियान की टीम नोडल अधिकारी डॉ. नवीन भट्ट के नेतृत्व में एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा की सीमांतर्गत सफाई पर निकली और वृहद स्वच्छता अभियान चलाया।

Advertisement

टीम में शामिल योग विज्ञान विभाग व विभिन्न छात्रावासों के छात्र—छात्राओं तथा एनएसएस व एनसीसी स्वयंसेवकों ने मिलकर अल्मोड़ा परिसर के नजदीकी सिमकनी धारा एवं सुनारीनौला के साथ परिसर के आसपास स्वच्छ्ता अभियान चलाया। इसके पश्चात नोडल अधिकारी डॉ. नवीन भट्ट ने सभी प्रतिभागियों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलायी। डॉ. भट्ट ने कहा कि गंगा हमारे जीवन का धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक केंद्र है। इसलिए गंगा व इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े के तहत 31 मार्च तक परिसर स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिनमें गंगा आरती, दीप दान, नदी तट पर ध्यान, घाट पर योग, स्वच्छता, जागरूकता अभियान, प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं।

Advertisement

इस मौके पर योग विज्ञान विभाग के शिक्षक लल्लन सिंह, गिरीश अधिकारी, रजनीश जोशी, कविता खनी, दीपा जोशी, अजय सिराड़ी,भावना उपाध्याय, पायल बिष्ट, अमित बिष्ट, खुशी तिवारी, सन्तोष, आदित्य गूरानी, पंकज, केशव, कोमल, हर्षिता, सोनिया, बीना, संगीता , प्रमोद, रोहित,सूरज, साक्षी,हिमानी,जानकी, सुनीता, मनीष, सुरेंद्रनाथ गोस्वामी, बबीता कांडपाल, पूजा, ललित, दीपक सहित एनएसएस एवं एनसीसी स्वयंसेवक एवं विभिन्न छात्रावासों के विद्यार्थी मौजूद रहे।

Advertisement

Related News