EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

एंबुलेंस में गांजे की तस्करी, 14 लाख के माल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

05:15 PM Dec 19, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

Ramnagar News | रामनगर में पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) की संयुक्त टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से टीम को करीब 58 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी एंबुलेंस में गांजे की तस्करी कर रहे थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने मामले का खुलासा किया।

Advertisement

पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी के मुताबिक गुरुवार 19 दिसंबर सुबह सीतावनी वाली रोड़ पर वन बैराज चौकी के पास पुलिस और एएनटीएफ की टीम संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही थी। तभी पाटकोट रोड़ से सफेद रंग की मारुती इको एंबुलेंस नंबर UP21BN0419 आती दिखाई दी, लेकिन पुलिस को देखकर एंबुलेंस में बैठा व्यक्ति और ड्राइवर भागने का प्रयास करने लगे। हालांकि पुलिस ने उन्हें मौका नहीं दिया और दोनों को वही पर दबोच लिया।

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस की चेकिंग की तो उसमें से गांजे से भरे हुए पांच कट्टे निकले, जिनमें करीब 58 किलो गांजा था। एंबुलेंस में सवार आरोपी ने अपना नाम रणधीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 15 काजीपुरा PS सिविल लाइन मुरादाबाद यूपी और दूसरे ने अपना नाम अरुण कुमार निगम ग्राम सत्तीखेडा पो. उदयवाला थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद यूपी बताया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज करने के साथ ही उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है। एंबुलेंस को सीज कर दिया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

हल्द्वानी : नौकरी करने दिल्ली गया पति लापता, उधर MP पुलिस ने बताया वह युवती को लेकर भागा

Advertisement

Advertisement

Related News