For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: स्विप्ट डिजायर कार से 10.35 लाख रुपये का गांजा बरामद

08:29 PM Oct 06, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  स्विप्ट डिजायर कार से 10 35 लाख रुपये का गांजा बरामद
Advertisement


✍️ पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का इनाम दिया

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलांतर्गत थाना भतरौजखान की पुलिस टीम ने चेकिंग में एक स्विफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई गई है। इसके साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 5,000 रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया है।

गत शनिवार को सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष भतरौंजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भिकियासैण पुल के पास चेकिंग की, तो इसी दौरान स्विफ्ट डिजायर कार सं0 UK 19TA 1251 को रोकने का इशारा किया गया, तो कार चालक को तेजी से बासोट की तरफ भगा ले गया। पुलिस टीम द्वारा कार का पीछा लगभग 4.5 किमी पीछा करने के बाद ग्राम इनौली को जाने वाली कच्ची सड़क पर कार चालक राजीव रावत हाथ आया। शक होने पर कार की तलाशी ली। कार की डिग्गी से 04 कट्टों में 41.400 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 10.35 लाख रुपये बताई गई है। आरोपी राजीव रावत पुत्र हरि सिंह रावत, निवासी ग्राम रिगोंड़ा, रामनगर, जिला नैनीताल को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरोंजखान में धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बैंक लोन से टैक्सी ली है और उसे चलाता है। जिसकी किस्तें वह नहीं दे पा रहा था। इसलिए धन अर्जित करने के लिए गांजा तस्करी कर रहा था। वह इस गांजे को इकूखेत-सराईखेत से लाकर रामनगर व काशीपुर क्षेत्र में बेचने के लिये ले जा रहा था। पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय जोशी, कांस्टेबल शमीम अहमद, महेन्द्र सिंह व हरीश पांडे शामिल रहे।

Advertisement


Advertisement
×