गरमपानी : वन विभाग ने अभी तक नहीं लगाया पिंजरा, सड़का गांव के युवक को गुलदार ने बनाया था निवाला
रिपोर्ट- अनूप जीना
Advertisement
गरमपानी/भवाली | अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे काकड़ीघाट क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग व प्रशासन की टीम ने अभी तक कोई पिंजरा नहीं लगाया है, यहां गुलदार ने एक युवक को अपना निवाला बना लिया था।
इस घटना को हुए लगभग 7 से 8 दिन बीत चुके है, यहां क्षेत्र में फिर गुलदार देखा जा रहा है जिससे ग्रामीणों में भय बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग व प्रशासन से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। हालांकि सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल सिंह कनवाल के साथ ग्रामीणों ने पिंजरा लगाने के लिए ज्ञापन भी दिया था बावजूद इसके अभी तक वन विभाग द्वारा पिंजरा नहीं लगाया गया है। ऐसे में अगर कोई अनहोनी हो जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।
बता दें कि, समीपवर्ती सड़का गांव का 32 वर्षीय जीवन सिंह नेगी दिवाली वाले दिन हल्द्वानी से नौकरी करके अपने घर जा रहा था। तभी से वह लापता था, परिजनों द्वारा उनकी लगातार खोज की जा रही थी, जहां 18 नवम्बर को उसका शव गांव से लगभग 3 किलोमीटर दूर क्षत विक्षत हालत में मिला।