बागेश्वरः गरुड़ बार एसोसिएशन की नये एसडीएम से मुलाकात, स्वागत
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिले के गरुड़ तहसील की बार एसोसिएशन इकाई ने नए उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा से मुलाक़ात कर पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि जनता के समस्याओं का त्वरित समाधान करना उनकी प्राथमिकता है और लंबित वादों का समय पर निराकरण किया जाएगा। तहसील बार के अध्यक्ष एडवोकेट हरीश जोशी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा से मिले। अधिवक्ताओं ने बताया कि लंबे समय से एसडीएम कोर्ट का संचालन स्थायी उपजिलाधिकारी की तैनाती नहीं होने से लंबित चल रही है। जिसे समय से सुचारू किया जाय। उपजिलाधिकारी वर्मा ने कहा कि वाद कारियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए पूर्व की भांति कोर्ट का संचालन किया जाएगा। कोई भी मामला लंबित ना रहे, इसके लिए नियमित सुनवाई की जाएगी। इस दौरान गिरीश कोरंगा, चन्द्र शेखर कांडपाल, कैलाश जोशी, उमेश पांडेय, हरीश थायत, पवन लोहनी, त्रिलोक जोशी, दिग्विजय फर्स्वाण, राजेश जोशी, हरीश रावत आदि मौजूद थे।