For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: गांव जाकर जरूरतमंद बुजुर्गों को दीं रजाईयां व तकिये

08:52 PM Jan 05, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  गांव जाकर जरूरतमंद बुजुर्गों को दीं रजाईयां व तकिये
Advertisement

👉 नवीन चंद्र पांडेय के सहयोग से टीम ने किया​ वितरण
👉 सर्द मौसम में ठंड से बचाव के लिए दिया सहयोग

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: निकटवर्ती ग्राम पंचायत चमतोला में आज समाजसेवा के भाव से एक टीम पहुंची। टीम ने गांव के जरूरतमंद 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को सर्द मौसम में राहत देने के लिए रजाईयां व तकिया वितरित किए। यह वितरण दुगालखोला, माल गांव अल्मोड़ा के नवीन चन्द्र पाण्डेय पुत्र स्व. भोला दत्त पाण्डेय के सहयोग से हुआ। इस दौरान 25 बुजुर्गों को यह सामग्री बांटी गई।

Advertisement

आज निकटवर्ती ग्राम पंचायत चमतोला में 80 वर्ष से अधिक आयु वाले जरूरतमंद बुजुर्गों की इस सर्द मौसम में मदद के लिए टीम पहुंची। समाज सेवा के भाव से पहुंची टीम ने ठंड से बचने के लिए 25 बुजुर्गों को रजाईयां व तकिया वितरित किए। यह वितरण दुगालखोला, माल गांव अल्मोड़ा के नवीन चन्द्र पाण्डेय पुत्र स्व. भोला दत्त पाण्डेय के सहयोग से किया गया। वितरण टीम में प्रधान पति चन्द्र सिंह भैसोड़ा ऊर्फ राजू प्रकाश सिंह भैसोड़ा, हरक सिंह भैसोड़ा, भुवन सिंह सांगा, भूपाल सिंह भैसोड़ा एवं एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन के कुमायूं मंडल अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा आदि शामिल रहे। इस क्रम में पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने सभी सम्पन्न व्यक्तियों से अनुरोध किया है कि वे मानवीय दृष्टिकोण व सहयोग की भावना से अपने गांव व क्षेत्र के जरूरतमंदों की मदद करें, ताकि समाज में समानता का भाव पैदा हो सके।

Advertisement
Advertisement