EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

उपलब्धि: मेहनत के बल पर गीता ने पाया गोल्ड मेडल

12:56 PM Jun 02, 2022 IST | CNE DESK
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा की छात्रा गीता बिष्ट ने स्नातकोत्तर में समाजशास्त्र विषय से टॉप किया है। इस पर राज्यपाल तथा उच्च शिक्षा मंत्री के हाथों गोल्ड मेडल प्रदान किया गया है।

गीता बिष्ट ने सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा से समाजशास्त्र विषय से स्नातकोत्तर की परीक्षा की उत्तीर्ण ही नहीं की है बल्कि इसमें टॉप किया है। उसे कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के 17वें दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल, उच्च शिक्षा मंत्री एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति के हाथों गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। छात्रा गीता ने गोल्ड मेडल का श्रेय अपने माता—पिता तथा समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. इला साह को दिया है। गीता की इस उपलब्धि पर समाजशास्त्र विभाग की डॉ. कुसुमलता आर्य, डॉ. पुष्पा वर्मा, डॉ. योगेश मैनाली, इंद्र मोहन पंत, भानु प्रताप आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Advertisement

Related News