अल्मोड़ाः सड़क सुरक्षा पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में गीता रहीं प्रथम
👉 राजकीय इंटर कालेज स्यालीधार में परिवहन विभाग का आयोजन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः सड़क सुरक्षा माह के तहत आज परिवहन विभाग द्वारा जिला मुख्यालय से सटे राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार में ’सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’ विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में गीता पांडे प्रथम, सुहानी सलाल द्वितीय, तमन्ना आर्य तृतीय रहीं, जबकि साक्षी बिष्ट व मिताली बिष्ट को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा विषयक प्रश्नों का उत्तर देने के लिए तनुजा, दीया बिष्ट, विद्या बिष्ट, पुष्पेश एवं तन्वी भोजक को भी पुरस्कृत किया गया। संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. गुरदेव सिंह ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वह यातायात के नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा विषयक समाज को भी जागरूक करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश चंद्र पांडे के द्वारा भी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा विषयक यातायात नियमों, मार्ग संकेतको का अनुपालन किये के संबंध में निर्देशित किया। कार्यक्रम में डा. प्रभाकर जोशी, विनय, महेंद्र प्रकाश, दीपचंद्र जोशी, भावना, रेनू मेहता के साथ-साथ परिवहन विभाग के गणेश जोशी एवं घनश्याम आदि उपस्थित रहे।