EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

कैंचीधाम के जाम से दिलायें निजात, व्यापार मंडल का धरना 01 दिसंबर को

06:01 PM Nov 29, 2024 IST | Deepak Manral
कैंचीधाम के जाम से दिलायें निजात, व्यापार मंडल का धरना 01 दिसंबर को
Advertisement

📌 रोजाना रानीबाग, भीमताल, कैंची धाम से रातीघाट तक का अझेल जाम

✒️ तत्काल करें अतिरिक्त मार्ग की व्यवस्था

📍 व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल रानीखेत की जिला व नगर इकाई ने संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कैंची धाम व अन्य स्थान में रोजाना लग रहे जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। उन्होंने प्रदेश सरकार से व्यवस्था सुधारने के लिए अविलंब एक अतिरिक्त मार्ग निर्माण की मांग की है। साथ ही समस्या के निराकरण की मांग को लेकर एक दिसंबर को रानीखेत—हल्द्वानी मार्ग में एक घंटे का धरना देने का ऐलान किया है।

Advertisement

ज्ञापन में कहा गया है कि रोज कैंची धाम पर लग रहे जाम की समस्या से कुमाऊं के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रानीखेत, बागेश्वर के सभी क्षेत्रवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि एंबुलेंस के रास्ते में बार-बार रुकावट और ट्रेन व फ्लाइट का सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेन व फ्लाइट छूटने जैसी गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों को अपने गंतव्य तक पहुचने में बार—बार अवरोधों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। कुमाऊं के अधिकतम शहरों को इस समस्या से आर्थिक व समय की हानि उठानी पड़ रही है, जिससे इस क्षेत्र का पर्यटन व्यवसाय पूर्ण रूप से चौपट हो गया है। इस प्रकार यात्रियों को हल्द्वानी—रानीखेत हाईवे के मध्य में स्थित रानीबाग, भीमताल, कैंची धाम से रातीघाट तक का अझेल जाम झेलना पड़ रहा है। जिस कारण यात्रि कुमाऊं क्षेत्र में प्रवेश करने से कतरा रहे हैं। राज्य सरकार लंबे समय से इस समस्या का समाधान नहीं कर पाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उक्त समस्या का निवारण अतिरिक्त रोड बनाकर करें।

Advertisement

भवाली से रातीघाट तक हो अतिरिक्त मार्ग की व्यवस्था

वहीं शुक्रवार को भेजे गए एक अन्य ज्ञापन में कहा गया है कि हल्द्वानी से रानीखेत, अलमोडा, पिथौरागढ़, बिर्थी, पाखू, धारचूला, डीडीहाट आने वाले एवं इन स्थानों से हल्द्वानी जाने वाले यात्रियों को प्रतिदिन लगने वाले इस जाम
के कारण काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से निजात पाने हेतु भवाली से रातीघाट तक कोई अतिरिक्त मार्ग की व्यवस्था ना होने के कारण आम जन परेशान है। इस अव्यवस्था के विरोध में रानीखेत नगर में
रानीखेत-हल्द्वानी मार्ग में एक घंटे का धरना 01 दिसम्बर 2024 को दोपहर 12 बजे से दिया जायेगा, ताकि सरकार इस बात का संज्ञान ले तथा एक अतिरिक्त मार्ग की व्यवस्था अविलम्ब कर के इस भयंकर समस्या का समाधान करने की कृपा करें। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष मोहन नेगी, राजेंद्र प्रसाद पांडेय, अगस्त लाल शाह, कुलदीप कुमार, जगदीश अग्रवाल, ललित नेगी तारा दत्त जोशी आदि शामिल रहे।

Advertisement

Related News