EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Almora News: जिला विकास प्राधिकरण से मुक्ति दिलाओ सरकार

02:18 PM May 31, 2022 IST | CNE DESK
Advertisement

—सर्वदलीय संघर्ष स​मिति ने धरने के जरिये उठाई आवाज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा ने आज भी गांधी पार्क में धरना दिया तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरकार के खिलाफ गहरा रोष व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गत 05 वर्षों से जनता की ओर से सर्वदलीय संघर्ष समिति प्राधिकरण समाप्ति की मांग को लेकर आन्दोलनरत है, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही।

Advertisement

समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि संघर्ष समिति पिछले पांच वर्षों से लगातार जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर संघर्षरत है, लेकिन सरकार ने कुछ माह पूर्व प्राधिकरण को स्थगित करके इस मुद्दे पर अपनी इतिश्री कर ली। इस मौके पर कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने सूबे के मुख्यमंत्री से मांग की है कि जनहित में अविलम्ब जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त कर भवन मानचित्र स्वीकृति के समस्त अधिकार नगरपालिका को दिए जाएं। धरने में समिति संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, कांंग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, कांंग्रेस जिला सचिव दीपांशु पाण्डे, कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय, चन्द्रमणि भट्ट, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, एनडी पाण्डे, ललित मोहन पन्त, एमसी काण्डपाल, तारा चन्द्र साह, सभाषद हेम तिवारी, ललित मोहन जोशी, चन्द्र कान्त जोशी, दीपा साह, बीसी दुर्गापाल, नवीन चन्द्र जोशी, आनन्द बगडवाल, घनश्याम गुरूरानी, सुनयना मेहरा, चन्द्रशेखर सिराड़ी, भारतरत्न पाण्डेय आदि कई लोग शामिल रहे।

Advertisement

Related News