For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: तीन दिन में सही कराएं खराब बसें, अन्यथा होगी सख्त कार्रवाई

05:52 PM Sep 14, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  तीन दिन में सही कराएं खराब बसें  अन्यथा होगी सख्त कार्रवाई
Advertisement

✍️ जिलाधिकारी आशीष ने रोडवेज डिपो व अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शनिवार को रोडवेज बस डिपो व जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने डिपो प्रभारी गीता पांडे को निर्देश दिए कि खराब बसों को तीन दिन के भीतर हर हाल में सही कराकर सड़क पर चलाएं, ताकि जनता को लाभ मिले। उन्होंने कहा निर्धारित समयावधि अंतर्गत निर्देशों का पालन नहीं किया, तो संबधित के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। डीएम ने स्टॉफ सहित अन्य व्यवहारिक समस्याओं के लिए उच्च अधिकारियों से पत्राचार करने के निर्देश स्टेशन प्रभारी को दिए।

Advertisement

जिलाधिकारी ने स्टेशन प्रभारी से डिपो की जानकारी ली। प्रभारी ने बताया कि बागेश्वर डिपो के पास कुल 15 बसें हैं, जिनमें तीन बस खराब हैं तथा 12 बसें सड़कों पर चल रही हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि किसी भी कीमत में शेष तीन बसों को भी सही करें तथा इनके यात्रा रूट पर चलने की जानकारी उपलब्ध कराएं। रोडवेज सेवा प्रमुख सेवा है। आए दिन बसों के खराब होने के कारण यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है जिससे जनता की शिकायतें आए दिन मिलती हैं। उन्होंने पेयजल, शौचालय, विद्युत सहित अन्य जन सुविधाओं की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मोनिका, तहसीलदार दलीप सिंह, स्टेशन प्रभारी गीता पांडे मैजूद थे।

Advertisement

बाद में उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बंद पड़े जन औषधी केंद्र पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संचालक के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चिकित्सालय परिसर में लगे सीसीटीवी को दुरुस्त रखने। मरीजो को मीनू के हिसाब से भोजन देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कुंती गधेरे का निरीक्षण कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश लोनिवि के अधिकारियों को किये। इस इस दौरान उप जिलाधिकारी मोनिका, ईई सिंचाई केके जोशी, प्रभारी सीएमएस डॉ गिरिजा शंकर जोशी, तहसीलदार दलीप सिंह, लोनिवि के सहायक अभियंता विजेंद्र मेहरा, आपदा प्रबंधन अधिकारी सिखा सुयाल आदि मौजूद थे।

Advertisement


















×