बागेश्वर: उपहार में दिया भोलेनाथ की शक्ति पर चढ़ा घी
✍🏻 बागनाथ मंदिर प्रबंध समिति ने डीएम से की मुलाकात
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बागनाथ मंदिर प्रबंध समिति ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। उन्हें आस्था व विश्वास के प्रतीक बाबा भोलेनाथ की शक्ति पर चढ़ा घी उपहार स्वरूप भेंट किया। समिति के अध्यक्ष नंदन सिंह रावल ने बताया कि पौराणिक काल से ही श्रद्धालुओं की आस्था है कि इस घी के उपयोग से त्वचा सहित अन्य शारीरिक व्याधियों से मुक्ति मिल जाती है।
मंदिर समिति ने जिलाधिकारी अनुराधा पाल से मुलाकात के दौरान मकर संक्राति के अवसर पर बाबा बागनाथ मंदिर मुख्य द्वार की सरकारी खर्च पर साज-सज्जा कराने के लिए आभार व्यक्त किया। बागनाथ मंदिर के पुजारी और सचिव ने जिलाधिकारी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कहा कि पहली बार सरकारी खर्च पर उत्तरायणी मेले में मंदिर की सजावट हुई है। इससे पहले श्रद्धालुजन व्यक्तिगत खर्च से सजावट करते थे।जिलाधिकारी ने कहा कि बागेश्वर बाबा बागनाथ की भूमि है। जिससे जितना हो सके प्रयास करना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में भी उत्तरायणी मेले में मंदिर की सजावट मेले के लिये जारी खर्च से ही की जाएगी।