बागेश्वर: सांप के काटने से युवती की मौत
04:53 PM Apr 17, 2024 IST | CNE DESK
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत कठायतबाड़ा निवासी एक युवती की सांप के काटने से मौत हो गई है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कठायतबाड़ा निवासी दीया डंगवाल पुत्री वीरेंद्र डंगवाल को गत मंगलवार की शाम करीब पांच बजे सांप ने काट लिया था।
सांप के काटते ही परिजन उसे जिला अस्प्ताल लाए। जहां उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। डाक्टर लता बोरा व प्रीति यादव ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।