हल्द्वानी निवासी युवती की सड़क हादसे में मौत, युवक गंभीर
रुद्रपुर/हल्द्वानी | रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों सिडकुल स्थित कंपनी में ड्यूटी करके वापस घर लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के कटघरिया, मुखानी निवासी 25 वर्षीय कृतिका गौड़ पुत्री विनोद गौड़ सिडकुल की एक कंपनी में एचआर ऑफिस में काम करती थी। रोजाना की तरह मंगलवार की शाम वह काम समाप्त करके कंपनी में ही काम करने वाले शुभम पांडेय के साथ स्कूटी पर वापस घर लौट रही थी। जैसे वह टांडा जंगल के करीब पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों लहूलुहान हालत में रोड पर गिर पड़े।
राहगीरों की मदद से एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां कृतिका को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि शुभम की हालत गंभीर देखते हुए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है। इधर सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर कृतिका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
उत्तराखंड : कर्मचारियों को 30 अक्टूबर तक सैलरी और पेंशन देने के आदेश जारी