EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: छात्राएं सफल उद्यमी बन चमका सकती हैं भविष्य

08:19 PM Dec 24, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

👉 नीरा बिष्ट ने बालिकाओं को दिए बेहतर करियर के टिप्स
👉 राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में ​काउंसिलिंग कार्यक्रम

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में समग्र शिक्षा अभियान के तहत गर्ल्स करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। काउंसलर के रुप में पहुंची अल्मोड़ा के नामी होटल 'शिखर' की सहायक प्रबंध निदेशक नीरा बिष्ट ने छात्राओं को बेहतर कैरियर के टिप्स दिए। उन्होंने उद्योग एवं व्यवसाय में बेहतर भविष्य व आत्मनिर्भरता के बारे में समझाया।

Advertisement

उन्होंने बताया की पारंपरिक क्षेत्र जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल बैंकिंग आदि के अलावा विभिन्न व्यवसायों हैं,​ जिनमें छात्राएं अच्छा भविष्य बना सकती हैं। उन्होंने सफल उद्यमी बनने के लिए आवश्यक बातें बताई और कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भी महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और उद्यमिता के क्षेत्र में अलग पहचान बना रही हैं। उन्होंने छात्राओं को सरकार एवं बैंकों द्वारा लघु उद्योग स्थापित करने के लिए विभिन्न प्रकार के ऋणों की भी जानकारी दी। नीरा बिष्ट ने बताया कि यदि बालिकाओं को सही समय पर सही मार्गदर्शन मिले, तो उन्हें जीवन में अवश्य सफलता मिल सकती हैं।

Advertisement

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि वास्तव में वर्तमान समय में कई करियर विकल्प मौजूद हैं और छात्राएं भी अपनी रुचि के अनुसार केवल सरकारी नौकरी ही नहीं ​बल्कि स्वरोजगार से भी एक सफल उद्यमी बन सकती हैं। उन्होंने बालिकाओं को कई नई जानकारियां देने के लिए नीरा बिष्ट का आभार जताया। विद्यालय की शिक्षिका सुनीता बोरा ने विद्यालय की विस्तृत आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष रविंद्र सिंह मुसयूनी, पीटीए अध्यक्षा गंगा मेहरा, प्रदीप सलाल, दिनेश चंद्र पपनै, निर्मल कुमार पंत, प्रमोद कुमार पांडे, कमलेश जोशी, नवीन वर्मा सुनीता बोरा, सुमन पाठक, योगिता तिवारी, कंचन जोशी, मोनिका जोशी एवं विक्रम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय पांडे ने किया।

Advertisement

Related News