EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: कैरियर का लक्ष्य निर्धारित आगे बढ़ें बालिकाएं— आशीष भटगांई

05:10 PM Oct 05, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ अभिनव पहल 'मेरा सपना-मेरा लक्ष्य' के तहत बालिकाओं से डीएम का संवाद

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने कहा कि एक दौर था, जब बालिकाओं को कैरियर संवारने के लिए अनेक बाधाओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन आज समाज की सोच बदली है और सभी क्षेत्रों में बालिकाएं अपना शत-प्रतिशत योगदान दे रही है। कैरियर संवारने के लिए बालिकाएं अपने अंदर चाहत पैदा करें और अपने लक्ष्य को केंद्र में रखकर इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ें तो निश्चित रूप से वो अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होगी।

Advertisement

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में अपने अभिनव पहल 'मेरा सपना-मेरा लक्ष्य' (म्यर स्वैण-म्यर लक्ष्य) के तहत दूसरे चरण में बालिकाओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि बालिकाएं पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति जिस शिद्दत और संवेदनशीलता से आगे बढ़ रही हैं, निश्चित रूप से यह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने 'मेरा सपना-मेरा लक्ष्य' कार्यक्रम को बालिकाओं के लिए एक अच्छी पहल बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न केवल छोटी-छोटी जरूरतों को समझने में सुविधा प्रदान करेगी बल्कि इनके कैरियर को बुलंदी पर ले जाने के लिए एक पंख साबित होगा।

Advertisement

जिलाधिकारी ने कहा कि जिस भी फील्ड में आप जाना चाहते है, उस क्षेत्र की बेसिक जानकारी होने के साथ साथ आपके अंदर अनुशासन होना बेहद जरूरी है,जो सफलता की राह को और आसान बनाती है। उन्होंने कहा कि एक्सपोजर विजिट से ज्ञान की प्राप्ति और जीवन की दिशा निर्धारित करती है। उन्होंने बालिकाओं से डॉक्टर शिक्षक, इंजीनियर क्षेत्र के अलावा कला, साहित्य, फाइन आर्ट्स, मीडिया, स्वरोजगार व अन्य क्षेत्रों में भी अपार संभावनाएं बताते हुए लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सीडीओ आरसी तिवारी, उपजिलाधिकारी मोनिका,जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजुलता यादव,खंड शिक्षा अधिकारी गरुड़ कमलेश्वरी मेहता सहित अन्य महिला अधिकारी और विद्यालयों की शिक्षिकाएं व बालिकाएं उपस्थित रही।

Advertisement

Related News