EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: शुरूआती राउंड में एसएसजे विवि की क्रिकेट टीम का अच्छा प्रदर्शन

06:05 PM Feb 05, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

⏭️ शिमला में नार्थ जोन अंतर विश्वविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: हिमांचल प्रदेश में चल रहे नॉर्थ जॉन अंतर विश्वविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की पुरुष टीम हिस्सा ली जा रही है। शुरूआती राउंड में इस टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है। अभी दूसरा प्री क्वार्टर मुकाबला खेला जाना है।

Advertisement

शिमला लगातार बारिश के चलते पहला नॉक आउट मुकाबला 2 फरवरी को 10-10 ओवर का मैच खेला गया। जिसमें श्री देव सुमन विश्विद्यालय ने पहले बल्लेबाजी की और 74 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सोबन सिंह जीना विवि की टीम ने 10 ओवर में 73 रन बनाकर मुकाबले को टाई तक पहुंचा दिया। मैच का परिणाम सुपर ओवर तक पहुंचा। जिसमें सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की टीम ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। अभी दूसरा प्री क्वार्टर मुकाबला खेला जाना है। विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन पर कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, कुलसचिव डा. भास्कर चौधरी, वित्त अधिकारी एके तिवारी, विश्वविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली खान, टीम मैनेजर पंकज कुमार, टीम कोच लोकेश तिवारी और गिरीश अधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

Advertisement

Related News