For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

सरकार ने ऐसे कॉल से सावधान रहने को कहा, चेक करें आपके नाम कितने मोबाइल नंबर

08:21 PM Mar 29, 2024 IST | CNE DESK
सरकार ने ऐसे कॉल से सावधान रहने को कहा  चेक करें आपके नाम कितने मोबाइल नंबर
Advertisement

नई दिल्ली | विदेशी मोबाइल नंबर से कॉल करके मोबाइल नंबर बंद करने के धमकी भरे कॉल पर संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने परामर्श जारी करते हुए कहा कि विभाग अपनी ओर से किसी को भी ऐसी कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है और उसने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है तथा ऐसी कॉल प्राप्त होने पर कोई भी जानकारी साझा नहीं करने की अपील की है।

Advertisement

डीओटी ने आज यहां जारी परामर्श में कहा कि लोगों को ऐसे कॉल आ रहे हैं, जिनमें कॉल करने वाले व्यक्ति डीओटी का नाम लेकर उसके सभी मोबाइल नंबर काट देने या उनके मोबाइल नंबर का कुछ अवैध गतिविधियों में दुरुपयोग होने की धमकी दे रहे हैं। डीओटी ने विदेशी मोबाइल नंबरों से फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले व्हाट्सएप कॉल के बारे में भी परामर्श जारी किया है। साइबर अपराधी ऐसी कॉलों के माध्यम से साइबर-अपराध/वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए धमकी देने/व्यक्तिगत जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं।

Advertisement

डीओटी ने नागरिकों को संचार साथी पोर्टल की 'चक्षु-रिपोर्ट संदिग्ध धोखाधड़ी संचार' सुविधा पर ऐसे धोखाधड़ी वाले संदेशों की रिपोर्ट करने का परामर्श दिया है। सक्रियता के साथ इसकी रिपोर्ट किए जाने से दूरसंचार विभाग को साइबर अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी आदि के लिए दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिलती है।

इसके अलावा, संचार साथी पोर्टल की 'नो योर मोबाइल कनेक्शंस' सुविधा पर नागरिक अपने नाम पर जारी मोबाइल कनेक्शनों की जांच कर सकते हैं और ऐसे किसी भी मोबाइल कनेक्शन की रिपोर्ट कर सकते हैं, जो उन्होंने नहीं लिया है या जिसकी उन्हें आवश्यकता नहीं है। डीओटी ने पहले से ही साइबर अपराध या वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार हो चुके नागरिकों को भी साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर अपराध वेबसाइट पर रिपोर्ट करने की सलाह दी है।

Advertisement

Sanchar Saathi Portal ऐसे चेक करें आपके नाम से कितने मोबाइल नंबर चल रहें

1- आपके नाम पर कितने सिम चल रहें हैं यह चेक करने के लिए सबसे पहले https://sancharsaathi.gov.in/ पर जाए।

2- अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Know Your Mobile connections पर क्लिक करें।

Advertisement

3- अब एक नया पेज खुलेगा यहां आप सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।

4- अब कैप्चा कोड टाइप करें और लॉगिन पर क्लिक करें।

5- अब ऊपर दिये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ड करें।

6- अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा आपके नाम से कितने सिम लियें गए हैं।

7- यहीं से आप रिपोर्ट भी कर सकते हैं, यानि आप उस नंबर को बंद करा सकते हैं जो आपके नाम पर हैं लेकिन आप उसे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

Advertisement