EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Bageshwar News: गरीबों के सर्वांगीण विकास को सरकार वचनबद्ध—दास

05:53 PM May 31, 2022 IST | CNE DESK
Advertisement

—कैबिनेट मंत्री ने किया गरीब कल्याण सम्मेलन का शुभारंभ
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गरीबों के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार बचनबद्ध है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचाना उनका लक्ष्य है।

Advertisement

ब्लॉक सभागार में मंगलवार को आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन आयोजित किया गया। कैबिनेट मंत्री दास ने दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम व विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पोषण अभियान, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, मुद्रा योजना व प्रगतिशील कृषकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। तंबाकू मुक्त करें अभियान के तहत सर्वाधिक चालान करने पर थानाध्यक्ष कपकोट प्रताप सिंह नगरकोटी को सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में दास ने कहा कि उद्योग लगाने के लिए पहले 10 करोड़ रुपये की धनराशि दी जाती थी, उसे बढ़ाकर अब 50 करोड़ कर दिया है। साथ ही सब्सिडी में भी वृद्धि की है।

Advertisement

मंत्री ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सभी को शपथ दिलाई व रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभारी जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने सभी से योजना का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में सीडीओ संजय सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख बागेश्वर पुंष्पा देवी, कपकोट गोविंद दानू, गरुड़ हेमा देवी, अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Related News