For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

रानीखेत में मां नंदा सुनंदा के 134वें महोत्सव का भव्य शुभारंभ

03:47 PM Sep 08, 2024 IST | Deepak Manral
रानीखेत में मां नंदा सुनंदा के 134वें महोत्सव का भव्य शुभारंभ
रानीखेत में मां नंदा सुनंदा के 134वें महोत्सव का भव्य शुभारंभ
Advertisement

कदली वृक्ष आमंत्रण के साथ रानीखेत में मां नंदादेवी महोत्सव का आगाज हो गया है।

CNE REPORTER, RANIKHET/मां नंदादेवी समिति के तत्वाधान में रायस्टेट स्थित माधव कुंज से कदली वृक्ष की पूजा कर माता के जयकारों के साथ नगर भ्रमण के बाद नंदा देवी मंदिर परिसर में लाया गया। इस दौरान लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। रायस्टेट से कदली वृक्षों को श्रद्धा भाव और जयकारों के साथ नगर के द्ययोलीखेत, रोडवेज, सदर बाजार, गांधी चौक, केएमओ स्टेशन, शिव मंदिर मार्ग आदि स्थानों से होते मां नंददेवी मंदिर परिसर में लाया गया।

Advertisement

महोत्सव के शुभारम्भ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने क्षेत्र वासियों को महोत्सव पर शुभकामनायें दी। इसके साथ ही क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने भी नगर वासियो को उत्तराखंड के विशाल पार्मपारिक नंदा देवी महोत्सव पर बधाई दी।

ज्ञात रहे कि इस आयोजन में समिति के अध्यक्ष अंशुल शाह, संरक्षक हरीश लाल शाह, सांस्कृतिक सयोजक विमल सती, माधव कुंज से विमल भट्ट, दीपक पंत तथा विशेष रूप से नगर के व्यापारियों का विशेष सहयोग रहा।

बता दें कि पहली बार रानीखेत में नंदा देवी भव्य मेले का आयोजन राजपुरा ग्राउंड रानीखेत किया जा रहा है। इस बार के प्रमुख कार्यक्रमों में 8 सितंबर से 11 सितंबर तक रात्रि 8 बजे से स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताताएं होंगी। 12 सितम्बर को सांस्कृतिक दल अपनी विविध प्र​स्तुतियां देंगे। 13 सितंबर को स्टार गायक की प्रस्तुति होगी। इसके अलावा 14 सितंबर को महिला झोड़ा, चांचरी आदि आकर्षण के केंद्र रहेंगे। रविवार 15 सितम्बर को नगर के मुख्य मार्ग से मां नंदा—सुनंदा का डोला विशाल शोभा यात्रा के साथ निकालेगा।

Advertisement


Advertisement
×