For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Almora : पुलिस जवानों की भव्य परेड, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा ग्राउंड

06:18 PM Jan 26, 2024 IST | CNE DESK
almora   पुलिस जवानों की भव्य परेड  तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा ग्राउंड
पुलिस जवानों की भव्य परेड
Advertisement
📌 एसएसपी अल्मोड़ा ने फहराया ध्वज

✒️ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, सांसद अजय टम्टा ने किया उत्साहवर्धन

👉 गुड वर्क के लिए पुलिसकर्मी व होमगार्ड सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। पुलिस लाइन अल्मोड़ा के परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि सांसदअजय टम्टा जी की उपस्थिति में भव्य परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। भव्य परेड में अल्मोड़ा पुलिस, महिला फायर सर्विस, होमगार्ड जवानों व एनसीसी कैडेट्स के साथ एसएसबी के बैण्ड दल ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर कई पुलिसकर्मी व होमगार्ड बेहतर कार्य हेतु सम्मानित हुए।

Advertisement
Advertisement

राष्ट्र के 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा पुलिस लाइन अल्मोड़ा में राष्टीय ध्वज को फहराकर उपस्थित समस्त पुलिस बल को गणतंत्र दिवस की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा विशिष्ट सेवाओं के राष्ट्रपति पुलिस पदक, राज्यपाल पुलिस पदक एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम पढ़कर सुनाये गये। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मिष्ठान वितरित किया गया तथा सभी कार्मिकों को दायित्वों का पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से पालन कर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया।

Advertisement

मुख्य अथिति सांसद अजय टम्टा को परेड की सलामी

मुख्य अतिथि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा की उपस्थिति में पुलिस लाइन अल्मोड़ा के परेड ग्राउंड में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी के साथ राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया, इसके उपरांत परेड का निरीक्षण करते हुए मान प्रणाम ग्रहण किया गया। गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व निरीक्षक अजय लाल साह द्वारा किया गया। इस भव्य रैतिक परेड में महिला पुलिस, पुरुष पुलिस,महिला फायर सर्विस, पुरुष होमगार्ड व NCC कैडेट्स की टोलियों एवं SSB रानीखेत के बैंड के अतिरिक्त, एचपीयू, यातायात पुलिस, इण्टरसेप्टर, वायरलेस,फायर सर्विस, डायल-112, एसडीआरएफ, मोबाईल फोरेन्सिक यूनिट द्वारा भी अपने-अपने वाहनों से प्रतिभाग किया गया। भव्य रैतिक परेड के उपरान्त विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की झांकियां भी प्रदर्शित की गई।

पुलिस विभाग के यह अधिकारी, कार्मिक सम्मानित

इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा वर्ष 2023 में सराहनीय कार्य करने वाले वाले अधिकारियों व कार्मिकों को सम्मानित किया गया। जिसमें अरुण कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा, गणेश सिंह हरड़िया, प्रभारी निरीक्षक यातायात, अजेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष सल्ट, जसविन्दर सिंह, थानाध्यक्ष चौखुटिया, कांस्टेबल दिनेश पपोला, थाना धौलछीना, कांस्टेबल राजेश भट्ट, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा, कानि. राकेश भट्ट, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा, कानि. कमल गोस्वामी, कोतवाली रानीखेत, होमगार्ड रविन्द्र सिंह बिष्ट, ट्रैफिक सेल अल्मोड़ा, होमगार्ड शिवराज सिंह, थाना लमगड़ा, होमगार्ड महिपाल सिंह, कोतवाली अल्मोड़ा एवं सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले गुड समेरिटन दीपक सिंह, निवासी फलसीमा, अल्मोड़ा, धीरज कुमार, निवासी टाटिक, अल्मोड़ा, अमित साह, निवासी जाखनदेवी, अल्मोड़ा, सुरेश चन्द्र जोशी, निवासी रुबाल, दन्या को सम्मानित किया गया।

Advertisement

मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा द्वारा सभी को देश की प्रगति के लिए अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया। एसएसपी द्वारा इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। साथ ही समारोह में आये सभी अतिथिगणों व जनता के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी गयी।

उक्त कार्यक्रमों के उपरांत पुलिस परिवार के बच्चों व स्कूली बच्चों द्वारा ग्रुप डांस आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। विहान संस्था के कलाकारों द्वारा मतदान के संबंध में जागरुकता कार्यक्रम कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। समारोह के समापन के उपरांत मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन सुश्री विभू कृष्णा व अपर उनि दामोदर कापड़ी, पुलिस लाईन अल्मोड़ा द्वारा किया गया। गणतंत्र दिवस की भव्य परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संपूर्ण व्यवस्था प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन जितेंद्र पाठक द्वारा की गया।

Advertisement

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विनीत तोमर जिलाधिकारी अल्मोड़ा, कैलाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, रमेश बहुगुणा, जिला अध्यक्ष बीजेपी अल्मोड़ा, दिनेश जोशी जिलाध्यक्ष यूकेडी, गोपाल नयाल, जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, केवल सती पूर्व दर्जामंत्री, श्रीमती राधा बिष्ट, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कांग्रेस, सीडीओ अल्मोड़ा श्रीमती आकांक्षा कोण्डे, प्रेम सिंह सांगा सेवानिवृत्त अपर पुलिस अधीक्षक, प्रो. भीमा मनराल, सदस्य महिला ऐच्छिक ब्यूरो, सीओ अल्मोड़ा, सीओ संचार, आरटीओ अल्मोड़ा सहित जिले के तमाम गणमान्य लोग व अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement