पीएम श्री जवाहर नवोदय में बैडमिंटन व शतरंज के हुए शानदार मुकाबले
📌 दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य समापन
सीएनईरिपोर्टर, सुयालबाड़ी। पी.एम. श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी नैनीताल द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय हरिद्वार बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ। दो दिन चली इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में 428 प्रतिभागी थे। जो कि उत्तराखंड में 12 जिलों में स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालयों से आये थे।
निर्णायक दल में वरिष्ठ कोच जीवन सिंह बोरा, मुकेश जोशी, आदित्य कनवाल एवं राजेन्द्र सिंह राणा थे। उन्होंने बड़ी कुशलता एवं निर्विवादित रूप से दोनों
प्रतिस्पधाओं के लिए 42-42 खिलाड़ियों का चयन किया। संकुल स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कृष रावत अंडर 14 ज.न.वि. टिहरी,गढ़वाल अमन नेगी अंडर 17 ज.न.वि. पौड़ी गढ़वाल, नवजोत अंडर 19 जनवि उत्तरकाशी ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में लीशा अंडर 14 जनवि चम्पावत्त, प्रेरणा अंडर जनवि उत्तरकाशी एवं अंजली श्रेत्री अंडर 19 जनवि नैनीताल ने अपने वर्ग की बैडमिंटन स्पर्धा में प्रथम रही।
शतरंज प्रतियोगिता में समर सिंह अंडर 14 जनवि उधमसिंह नगर, दिपांशु अंडर 14 जनवि उधमसिंह नगर एवं हिमांशु पाण्डे जनवि नैनीताल बालक वर्ग की स्पर्धा में प्रथम रहे। बालिका वर्ग में साक्षी अंडर 14 जनवि टिहरी गढ़वाल, आंचल अंडर 17 जनवि टिहरी गढ़वाल एवं रिया अंडर 19 जनवि टिहरी गढ़वाल
शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम रही।
मंच संचालन सुनील कुमार पीजीटी (अंग्रेजी) ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य पूरन चन्द्र उपाध्याय जवाहर नवोदय विद्यालय नैनीताल थे। उन्होंने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, स्पोर्ट्स किट एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यकम का संयोजन केसर अली शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं पप्पल चौधरी शारीरिक शिक्षा शिक्षिका ने किया। वास्तव में यह कीड़ा प्रतियोगिता एक क्रीड़ा उत्सव की तरह थी जिससे प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हुआ एवं उनके सर्वागीड़ विकास को नई दिशा मिली। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेमसागर टी.जी.टी. विज्ञान एवं श्री योगेश उपाध्याय ऑटोमोटिव शिक्षक ने खास योगदान दिया।