For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा : खंड स्तरीय खेल महाकुंभ में कबड्डी व खो—खो के शानदार मुकाबले

05:20 PM Dec 10, 2023 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा   खंड स्तरीय खेल महाकुंभ में कबड्डी व खो—खो के शानदार मुकाबले
खंड स्तरीय खेल महाकुंभ
Advertisement
अव्वल टीम/खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, नगद धनराशि वि​तरित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। खंड स्तरीय खेल महाकुंभ के द्वितीय दिवस अंडर 14, 17 व 19 आयु वर्ग बालक—बालिकाओं की कबड्डी व खो—खो के शानदार मुकाबले हुए। प्रत्येक वर्ग में प्रतिभागी टीमों में प्रथ​म, द्वितीय व तृतीय रहने वालों को प्रमाण पत्र, मेडल व नगद पुरस्कार दिए गए।

Advertisement

खंड स्तरीय खेल महाकुंभ
खंड स्तरीय खेल महाकुंभ

खंड स्तरीय खेल महाकुंभ द्वितीय दिवस रिजल्ट —

अंडर 14 बालक कबड्डी में पाइन वुड स्कूल प्रथम, इंटर कॉलेज दौलाघट द्वितीय, राजकयी इंटर कॉलेज कठपुड़िया तृतीय रहा। इसी वर्ग की खो—खो में कूर्मांचल एकेडमी प्रथम, ग्रीन फील्ड द्वितीय व पाइन वुड तृतीय रहा।

Advertisement

खंड स्तरीय खेल महाकुंभ

अंडर 17 बालक कबड्डी में प्रथम न्याय पंचायत खत्याड़ी, द्वितीय इंटर कॉलेज दौलाघट तथा तृतीय राजकीय इंटर कॉलेज विरौड़ा की टीम रही।

मेडल, प्रमाण पत्र, नगद धनराशि आदि खंड शिक्षा अधिकारी हवालबाग पीएस जंगपांगी, प्रधानाचार्य नंदन सिंह बिष्ट, उमेश चंद्र पांडे, धन सिंह धौनी, नवनीत पांडे एवं हरि प्रकाश खत्री द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किये गये।

Advertisement

खंड स्तरीय खेल महाकुंभ

कार्यक्रम के सफल संचालन में नवीन वर्मा, पंकज टम्टा, भूपाल सिंह चिलवाल, रमेश चंद्र चर्तुवेदी, दीप पांडे, जगदीश मर्तोलिया, मोहन भट्ट, पवन मस्यूनी, अर्जुन बिष्ट, महेश भंडारी, सुरेश वर्मा, दीपक वर्मा, ज्योती भारती, हिमानी भंडारी, गायत्री बिष्ट, किरन वर्मा, पंकज मेर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यशराज सिंह बने भारतीय सेना में सेकंड लेफ्टिनेंट, ऑल इंडिया 17वीं रेंक

Advertisement

Advertisement