For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: सड़क हादसों पर ग्रीन हिल्स ट्रस्ट ने जताई गहरी चिंता, सुझाव दिए

08:33 PM Nov 07, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  सड़क हादसों पर ग्रीन हिल्स ट्रस्ट ने जताई गहरी चिंता  सुझाव दिए
Advertisement

✍️ मार्चुला भीषण बस दुर्घटना में हताहत लोगों को दी श्रद्धांजलि

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां ग्रीन हिल्स ट्रस्ट ने पहाड़ में सड़क हादसों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। ट्रस्ट कार्यालय में एक शोक सभा आयोजित कर मार्चुला में भीषण बस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया। दो मिनट का मौन रखकर इस हादसे में हताहत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। इसके बाद ट्रस्ट की ओर से एसएसपी को एक ज्ञापन सौंपा गया, इसमें दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ओवरलोडिंग समेत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ठोस कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है।

Advertisement

ट्रस्ट की सचिव डा. वसुधा पंत ने कहा कि मार्चुला में हुई भीषण बस दुर्घटना में 36 यात्रियों को अपनी जान गवानी पड़ी और 27 यात्री घायल हुए। जिसकी वजह ओवर लोडिंग सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि हादसे की शिकार इस 42 सीटर बस में 63 लोगों का सवार होना कई सवाल खड़े करता है। जो एक तरफ बस चालकों की गैर जिम्मेदारी को दर्शाता है, तो वहीं यात्रियों में जागरुकता की कमी को भी दिखाता है। वहीं देखरेख/चेकिंंग की व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि क्वारब पुल पर भी भयावह स्थिति बनी हुई है, इसलिए कोई दुर्घटना न घटे, इसके लिए नजर रखने की जरुरत है। एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में सड़क दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए बचाव व दुर्घटनाएं कम करने के लिए ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया गया है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करने की मांग की गई है। इसके अलावा कई सुझाव दिए हैं। ज्ञापन देने वालों में डा. वसुधा पन्त, संजय अधिकारी, रोहित पन्त, नामित जोशी आदि शामिल रहे। एसएसपी ने सुझावों पर गौर फरमाने का भरोसा दिया।

Advertisement




Advertisement
×