अल्मोड़ा: ग्रीन हिल्स ट्रस्ट फिर नगर में जगाएगी स्वच्छता की अलख
✍️ 18 नवंबर को मुरलीमनोहर मंदिर से होगा 'स्वच्छता यात्रा' का आगाज
✍️ एक माह तक हर वार्ड—हर मोहल्ले से गुजरकर यात्रा लाएगी जागरुकता
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पिछले 10 सालों से पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करते आ रही ग्रीन हिल्स संस्था अल्मोड़ा ने फिर नगर में स्वच्छता की अलख जगाने का लक्ष्य रखा है। कोविडकाल के कारण बीच के वर्षों में इस अभियान में आए ठहराव के बाद अब ट्रस्ट ने 'स्वच्छता यात्रा' निकालने का निर्णय लिया है। इस यात्रा का श्रीगणेश आगामी 18 नवंबर को अल्मोड़ा के मुरलीमनोहर वार्ड से होगा।
यह जानकारी आज एक होटल में पत्रकारों से मुखातिब होकर ट्रस्ट की सचिव डा. वसुधा पंत ने दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 से संस्था ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से कार्यों की शुरुआत की और वर्ष 2014 में राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान से संस्था ने स्वयं को जोड़ते हुए आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अपने आस पास के क्षेत्र को गन्दगी मुक्त करने के लिए स्वच्छता अभियान छेड़ा था और स्वच्छता कार्यक्रम चलाते हुए आमजन को स्वच्छता से जोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि कोविड काल के कारण संस्था की इस पहल में व्यवधान आया, मगर अब संस्था ने फिर स्वच्छता की अलख जगाने का निर्णय लिया है।
संस्था की सचिव डा. वसुधा पंत ने बताया कि अब 18 नवंबर से अल्मोड़ा नगर के मुरलीमनोहर वार्ड से पूर्व की भांति ग्रीन हिल्स स्वच्छता यात्रा आरंभ होगी। जो करीब एक माह तक चलेगी। यह यात्रा अल्मोड़ा के प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक मोहल्ले से गुजरेगी और इसके माध्यम से स्वच्छता के लिए जनजागरण किया जाएगा। साथ ही स्वच्छता एवं अन्य सम्बंधित समस्याओं को जानने का प्रयास किया जाएगा, ताकि भविष्य में उन समस्याओं के निराकरण करने के लिए आवाज़ उठाई जा सके। उन्होंने बताया कि यात्रा का शुभारंभ मुरली मनोहर मंदिर के प्रांगण से पूर्वाह्न 11 बजे से होगा। उन्होंने कहा कि यात्रा प्रतिदिन किसी एक मोहल्ले/वार्ड से होकर गुजरेगी, जिसकी पूर्व सूचना पम्फलेट के माध्यम से दी जाएगी। उन्होंने सम्बंधित वार्ड/मोहल्ले के निवासियों से अपील की है कि वे इस यात्रा में शामिल होकर यात्रा के उद्देश्य को सफल बनायें। प्रेसवार्ता में संस्था से जुड़े डा. भूपेंद्र बल्दिया, मनोज गुप्ता, भूषण पांडे, नमित जोशी, रोहित पंत, संजय अधिकारी व दिलीप राम आदि शामिल रहे।