EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी में पहली बार देखा गया ग्रीन पिट वाइपर

01:32 PM May 22, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

Haldwani News | हल्द्वानी शहर के कुसुमखेड़ा में ग्रीन पिट वाइपर नजर आया है। वन अधिकारियों के मुताबिक इससे पहले हल्द्वानी में ग्रीन पिट वाइपर नहीं देखा गया है यह पहली बार है, हालांकि नैनीताल और इसके आसपास इसे पूर्व में भी देखा गया है।

दरअसल, कुसुमखेड़ा स्थित कोहली कॉलोनी में मो. आशिफ की कबाड़ की दुकान है। मंगलवार को उन्हें दुकान में हरे रंग का सांप नजर आया। पहले तो उन्होंने उसे रबर का सांप समझा लेकिन लकड़ी की मदद से हिलाने पर सांप ने हरकत करनी शुरू कर दी। सूचना पर तराई केंद्रीय वन प्रभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सांप को रेस्क्यू किया। उसके बाद पास के जंगल में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू टीम के सदस्य सुभाष ने बताया कि ग्रीन पिट वाइपर (Green pit viper) उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में तो नजर आता है लेकिन मैदानी क्षेत्रों में नहीं दिखता। यह काफी विषैला है। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया कि तराई केंद्रीय वन प्रभाग में ग्रीन पिट वाइपर इससे पहले कहीं नहीं दिखा है। आमतौर पर यह सांप पेड़ों पर पाया जाता है।

Advertisement

11 फीट लंबे किंग कोबरा से भिड़ने जा पहुंचा भोटिया कुत्ता, देखिए वीडियो

Advertisement

 

Advertisement

Related News