लंबित मांगों को लेकर गुरिल्लों का बागेश्वर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन
✍️ सरकार पर अनसुनी का आरोप, नियुक्ति व पेंशन देने की मांग दोहराई
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: लंबित मांगों को लेकर एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि न्यायालय ने उनके पक्ष में कई बार फैसला दे दिया है, लेकिन सरकार अपने तरीके से आदेश को तोड़ मरोड़ रही है। इससे उनका अहित हो रहा है। उन्होंने सरकार से जल्द तैनाती व पेंशन देने की मांग की है।
ब्रह्मानंद डालाकोटी के नेतृत्व में गुरिल्ले गुरुवार को नुमाईशखेत में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उन्हें होमगार्ड व एसएसबी में सीधी भर्ती की मांग को आज तक सरकार ने पूरा नहीं किया है। आपदा प्रबंधन विभाग में कुछ कर्मचारियों को कुछ दिनों के लिए रखा, लेकिन बाद में उन्हें हटा दिया गया। इस तरह के उपेक्षापूर्ण रवैये से गुरिल्लों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने सरकार से उनकी न्यायोचित मांग पूरी करने की मांग की। संकल्प लिया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती वह चुप नहीं बैठेंगे। इस मौके पर दिनेश लोहनी, नारायण सिंह, मोहन सिंह टंगड़िया, विशन राम, देबुली देवी, महर्षि देवी, मेहरवान सिंह, मोह राम, भुवन चंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।