सिरसा में गुलदार की दहशत, दर्जन भर मवेशियों को बना चुका शिकार
06:41 PM Nov 29, 2024 IST | Deepak Manral
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। रामगढ़ ब्लाक के सिरसा गांव में एक गुलदार का जबरदस्त आतंक व्याप्त है। आए दिन गुलदार की आवाजाही से लोग दहशत में हैं। हाल में एक गाय सहित दर्जन भर मवेशियों को वह अपना निवाला बना चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ ब्लाक के सिरसा गांव में पिछले दो सप्ताह से तेंदुए के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। सिरसा निवासी योगेश दानी ने बताया गुलदार ने आबादी क्षेत्र में आकर उनकी गाय को मार डाला। इससे पहले वह गांव में आधे दर्जन मवेशियों को अपना निवाला बना चुका हैं। साथ ही घास काटने जा रही महिलाओं को भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है।