EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : एलबीएस कॉलेज के चुनाव परिणाम, कार्तिक चंद्र रजवार ने हासिल की जीत

05:52 PM Nov 07, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के कार्तिक चंद्र रजवार ने जीत हासिल की है, वहीं छात्र संघ उपाध्यक्ष पद पर उर्मिला कोरंगा, संयुक्त सचिव पद पर नितिन कुमार राजभर, कोषाध्यक्ष पद पर संदीप सिंह और संकाय प्रतिनिधि विज्ञान अनुज सूयाल ने जीत हासिल की है।

मंगलवार को महाविद्यालय में अध्यक्ष, छात्रा उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सयुक्त सचिव व विज्ञान संकाय प्रतिनिधि में मतदान हुए। एलबीएस कॉलेज में कुल 74.86 प्रतिशत मतदान पड़ा जबकि 1440 वोटों में से 1078 वोट पड़े। तीन बजे से मतगणना शुरू हुई, साढ़े पांच बजे तक 11 वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है।

Advertisement

जिसमें एवीबीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कार्तिक रजवार ने 606 मत प्राप्त किए, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी तनुजा को कुल 459 मत मिले। इधर छात्रा उपाध्यक्ष प्रत्याशी उर्मिला को 682 मत, उनकी प्रतिद्वंदी पिंकी को 349 मत मिले, कोषाध्यक्ष पद पर संदीप सिंह ने 725 मत प्राप्त किए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी दीपक गोस्वामी को 377 मत मिले।

सयुक्त सचिव प्रत्याशी में नितिन को 586 मत मिले, जबकि दूसरे प्रत्याशी क्षितिज 453 मत मिले। इसके अलावा विज्ञान संकाय प्रतिनिधि में अनुज सुयाल ने 103 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रोहित सिंह को हराया, रोहित को 72 मत मिले।

Advertisement

अध्यक्ष पद के लिए :
कार्तिक रजवार- 606
तनूजा सामंत- 459

छात्रा उपाध्यक्ष पद के लिए
उर्मिला कोरंगा- 682 
पिंकी बिष्ट- 349 

Advertisement

सयुंक्त सचिव पद के लिए
नितिन कुमार राजभर- 586 
क्षितिज जोशी- 453 

कोषाध्यक्ष
दीपक गोस्वामी- 377 
संदीप सिंह- 725 

Related News