हल्द्वानी : गौशाला में आग लगने से 12 मवेशी और सामान जलकर राख
हल्द्वानी समाचार | चोरगलिया क्षेत्र के रैखालखत्ता गांव में बीती रात एक घर की गौशाला में आग लगने की घटना घटित हुई। गांव में गोपाल बिष्ट के घर में बनी गौशाला में अचानक भीषण आग लग गई। घटना में किसान की दो गाय, दो बैल और आठ बकरियां समेत खाने-पीने का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना देर रात 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन को किसान को मुआवजा देने की मांग की है।
घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे और गौशाला घर से थोड़ा दूर बनी हुई थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे गौशाला के साथ-साथ पास के किचन में रखा सारा सामान भी जल गया। घटना के बाद पीड़ित गोपाल बिष्ट ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है। वहीं, एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पटवारी को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन कराया जा रहा। प्रशासन की ओर से जल्द ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। बताया जा रहा कि गौशाला में जानवरों को मक्खी मच्छर दूर रखने के लिए आग लगाकर धुआं किया गया था, जिससे गौशाला में आग लगी है। एसडीएम परितोष वर्मा में बताया कि किसान के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आकलन के बाद मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं किसान गोपाल बिष्ट का कहना है कि उनकी आर्थिकी खेती और पशुपालन पर ही निर्भर है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने किए पुलिसकर्मियों के तबादले
Advertisement
उत्तराखंड: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की
Advertisement