हल्द्वानी : पुराने सिक्कों की डेढ़ करोड़ कीमत बताकर 4.63 लाख ठगे
हल्द्वानी | पुराने सिक्के और मुद्रा एकत्र करने के शौकीन कोतवाली के भोटिया पड़ाव क्षेत्र निवासी हरप्रीत सिंह से जालसाजों ने 4.63 लाख रुपये की ठगी कर ली। जालसाजों ने पुराने सिक्कों की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताकर टैक्स और रजिस्ट्रेशन के नाम पर रकम ठगी को अंजाम दिया। मामले में पीड़ित ने पंतनगर साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला हल्द्वानी कोतवाली भेजा गया है।
हरप्रीत ने पुलिस को बताया कि पांच सितंबर को उन्होंने फेसबुक पर पुराने नोट, सिक्के आदि खरीद-बिक्री का विज्ञापन देखा था। उसमें दिए नंबर पर फोन भी किया। अपने पास रखे कुछ कुछ पुराने सिक्के और भारतीय मुद्रा की जानकारी दी। जालसाज ने उनसे पुरानी मुद्रा की फोटो मांगी। देखने के बाद उसकी कीमत डेढ़ करोड़ बताकर बड़ा झांसा दिया। इसके बाद जालसाज ने पीड़ित का पंजीकरण कराया। छह सितंबर को पंजीकरण के नाम पर 1550 रुपये ट्रांसफर कराए।
इसके बाद अलग-अलग तरह के टैक्स बताकर 11 सितंबर तक 1,26,500 रुपये और उसके बाद 14 सितंबर तक कुल मिलाकर 3,35,000 रुपये जमा करा लिए, लेकिन पैसे नहीं होने पर उन्होंने अपने दोस्त से उधार मांगे तो दोस्त ने पूरी बात पूछी। फिर दोस्त ने ठगी के मामले में शिकायत करने को कहा। तब पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दी, जहां मुकदमा दर्ज हुआ। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।