हल्द्वानी : चारा लेकर लौट रही महिला को बाघ ने बनाया निवाला
हल्द्वानी | नैनीताल जिले के कई इलाकों में इन दिनों बाघ का आतंक बना हुआ है। बेतालघाट और रामगनर ब्लॉक से लगे ओखलढूंगा क्षेत्र में मवेशियों के लिए चारा लेने गई महिला को बाघ ने मार डाला। महिला का शव घर से 100 मीटर दूर जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। वन विभाग ने हमलावर बाघ को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है। यहां दो दिन पहले भी बाघ ने दो मवेशियों पर हमला किया था।
जानकारी के अनुसार ओखलढूंगा निवासी शांति देवी (48) पत्नी नवीन जोशी मंगलवार शाम करीब पांच बजे करीब जंगल से चारा लेकर आ रही थीं। घर से थोड़ी दूरी पर घात लगाए बाघ ने महिला पर हमला कर दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते बाघ ने महिला को बुरी तरह नोच डाला और घसीटकर जंगल में ले गया। परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन शुरू की। घर से करीब 100 मीटर दूर जंगल में शांति देवी का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। शव की हालत देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में लोगों ने वन विभाग व पुलिस को घटना की सूचना दी।
देर शाम रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगांथ नायक व रेंजर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद उन्होंने पुष्टि की कि महिला को बाघ ने ही मारा है। इधर, ग्रामीणों ने महिला की मौत के लिए वन विभाग को जिम्मेदार ठहराया। ग्रामीणों ने कहा कि ओखलढूंगा क्षेत्र में बीते कुछ समय से बाघ की दहशत बनी हुई थी। बाघ आबादी में ग्रामीणों की बकरियों, भैंस और कुत्तों को निवाला बना चुका था। इसको लेकर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई थी, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पीड़ित परिवार के मुताबिक शांति देवी के दो पुत्र हैं, उनके पति घर पर ही खेती का कार्य करते हैं। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है की घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को आदमखोर घोषित कर पकड़ने की मांग की है। घटना के बाद से वन विभाग की टीम मौके पर डेरा जमाए हुई है।
डीएफओ दिगांथ नायक ने बताया, ओखलढूंगा में बाघ के हमले में महिला की मौत की सूचना पर वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया। पोस्टमार्टम कराने के बाद नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही बाघ की गतिविधि को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। विभाग की ओर से ट्रैप कैमरे लगाने की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही हमलावर बाघ को पकड़ लिया जाएगा।
उत्तराखंड में 11 जनवरी से करवट लेगा मौसम, बर्फबारी और बारिश के आसार
Advertisement
हल्द्वानी : दो बच्चों के साथ जेवर-नकदी लेकर प्रेमी संग फरार हुई महिला