हल्द्वानी : ज्योलीकोट के पास हादसा, बाइक सवार युवक की मौत
03:16 PM Nov 15, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी | हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग में ज्योलीकोट के पास गुरुवार शाम एक बाइक सवार युवक की डंपर से टकराकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इधर ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य के अनुसार युवक की पहचान ओखलकांडा निवासी 19 वर्षीय सूरज पुत्र हरीश चंद आर्या के रूप में हुई है वह मोटरसाइकिल संख्या UK04M-8954 से ज्योलीकोट से हल्द्वानी की तरफ जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि डोलमार के समीप हल्के मोड़ में सूरज अनियंत्रित हो गया होगा और अपनी साइड चल रहे डंपर से जा भिड़ा। हालांकि पुलिस के अनुसार प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिलने के कारण जांच के बाद ही हादसे के मुख्य कारण पता चल सकेगा।
Uttarakhand : केदारनाथ में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश का आदेश