For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

हल्द्वानी : मेडिकल कॉलेज में रैगिंग करने पर 5 छात्रों पर ऐक्शन, हॉस्टल से निष्कासित

02:44 PM Mar 03, 2024 IST | DEEPAK ADMIN
हल्द्वानी   मेडिकल कॉलेज में रैगिंग करने पर 5 छात्रों पर ऐक्शन  हॉस्टल से निष्कासित
Advertisement

हल्द्वानी| राजकीय मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को जूनियर छात्र की रैगिंग के सिलसिले में एंटी रैंगिंग कमेटी ने बैठक की। कमेटी ने रैगिंग में लिप्त पाए चार मेडिकल और एक नर्सिंग छात्र पर अर्थदंड लगाया है। वहीं मेडिकल कॉलेज के चारों छात्रों को हॉस्टल से पूरी तरह निष्कासित कर दिया गया है।

Advertisement

शनिवार को मेडिकल कॉलेज में कमेटी की करीब सात घंटे मैराथन बैठक चली। इस दौरान बीते गुरुवार की घटना में शामिल रहे सभी छात्रों के अलग-अलग बयान लिए गए। सभी पक्षों को सुनने के बाद एंटी रैगिंग कमेटी ने रैगिंग में सीधे तौर पर लिप्त पाए गए 2019 बैच के मेडिकल इंटर्न छात्र पर यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार 30 हजार रुपये जुर्माना लगाया।

Advertisement

साथ ही उसे हॉस्टल से पूरी तरह से निष्कासित कर दिया। इतना ही नहीं, कमेटी ने इस छात्र की इंटर्नशिप अवधि भी 15 दिन बढ़ा दी है। इसके अलावा रैंगिंग में इस छात्र के साथ रहे इंटर्न छात्र, 2020 बैच के मेडिकल छात्र और मेडिकल पीजी के छात्र पर 25-25 हजार रुपये जुर्माना लगाने के साथ ही इन्हें भी हॉस्टल से निष्कासित कर दिया है।

रैगिंग में शामिल रहे नर्सिंग कॉलेज के एक डे स्कॉलर छात्र पर कमेटी ने 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अरुण जोशी ने बताया कि इन सभी छात्रों को आठ मार्च तक अर्थदंड जमा करना होगा।

प्राचार्य डॉ.जोशी ने बताया कि इन पांचों छात्रों के परिजनों से रैगिंग एवं आचरण संबंधी शपथ पत्र भी लिया जाएगा। कमेटी की बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस के अधिकारी एवं कॉलेज के सीनियर फैकल्टी मौजूद रहे।

ये है पूरा मामला

गुरुवार देर शाम 2020 बैच के मेडिकल छात्रों ने 2019 बैच के अपने सीनियर छात्रों के लिए रामपुर रोड के एक होटल में फेयरवेल पार्टी रखी थी। इस दौरान एक छात्र ने अपने सीनियर की महिला मित्र पर टिप्पणी कर दी।

इस बात को लेकर होटल में ही हंगामा खड़ा हो गया। इसके बाद रात करीब 1 बजे उक्त सीनियर छात्र ने अपने साथियों के साथ जूनियर के हॉस्टल में पहुंचकर उसकी धुनाई कर दी थी। पीड़ित जूनियर छात्र ने शुक्रवार सुबह कॉलेज प्रबंधन को मामले की लिखित शिकायत दी थी।

Advertisement


Advertisement
×