हल्द्वानी : प्रशासन ने किया अतिक्रमण ध्वस्त
हल्द्वानी | हल्द्वानी में जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने काठगोदाम में एक बार फिर अतिक्रमण ध्वस्त किया। जिला प्रशासन सोमवार को टीम के साथ काठगोदाम पहुंचा और इस दौरान टीम ने करीब एक दर्जन से अधिक पक्के भवनों को जेसीबी से गिरा दिया।
सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई ने बताया कि शहर में चौराहे वह सड़क चौड़ीकरण कार्य विगत 6 माह से किया जा रहा है। इसी तर्ज पर अतिक्रमण कार्यों को पूर्व में अतिक्रमण ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अतिक्रमण न हटने पर आज प्रशासन ने जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाकर 20 जनवरी तक लोग निर्माण विभाग को सड़क चौड़ीकरण व नवीनीकरण करने के निर्देश दिए हैं जिससे कि राष्ट्रीय खेलों में आवागमन की सुविधा निर्वाद रूप से हो सके।
क्वारब के पास खोला गया अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग, यात्रियों को राहत
HMPV वायरस की भारत में एंट्री, कर्नाटक के बाद गुजरात में 2 महीने का बच्चा पॉजिटिव