EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : घर वालों को आकाश की आहट का इंतजार, सर्च अभियान लगातार जारी

01:01 PM Jul 13, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | गुरुवार रात नैनीताल रोड स्थित देवखड़ी नाले में बहे पेट्रोल पंप कर्मचारी आकाश सिंह को खोजने के लिए शनिवार की सुबह सात बजे एक बार फिर सर्च अभियान शुरू किया गया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने नगर निगम के तकनीकि कर्मचारियों के साथ मिलकर नैनीताल रोड और नवाबी रोड से सर्चिंग शुरू की। इस दौरान आकाश की मां, पत्नी और बहन भी मौके पर पहुंचे और बचाव दल से आकाश को खोज लाने की गुहार भी लगाई। बता दें कि गुरुवार रात भारी बारिश के चलते कलसिया और देवखड़ी नाले उफान पर आ गए। जीएसटी भवन काठगोदाम में देवखड़ी नाले में 40 वर्षीय आकाश सिंह बाइक (यूपी-25 सीएल 7620) समेत बह गया। 300 मीटर आगे टेढ़ीपुलिया के पास उसकी बाइक मिली। पुलिस, प्रशासन, नगर निगम की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई हैं। लेकिन कई घंटे बीतने के बावजूद भी उसका कोई पता नहीं लग सका है।

वहीं दूसरी तरफ घर जल्दी आने का वादा करने वाले आकाश की आहट का इंतजार उसकी गर्भवती पत्नी सत्या और बड़ी बेटी शगुन घर की दहलीज पर बैठे कर रहे हैं। आकाश के बहने की सूचना पर बरेली से उनके पिता नरपाल सिंह और अन्य परिजन भी यहां पहुंच गए हैं। आकाश काठगोदाम में अपनी पत्नी सत्या सिंह और तीन बेटियों के संग रह रहे हैं। उनकी पत्नी चार माह की गर्भवती हैं।

Advertisement

बातचीत में सत्या ने बताया कि आकाश हर रोज दोपहर 1:30 बजे घर से जाते हैं और रात में ड्यूटी पूरी कर करीब 10:30 बजे घर लौटते हैं। गुरुवार रात बड़ी बेटी शगुन ने पापा को फोन किया तो आकाश ने कहा कि वह घर लौट रहे हैं। हल्द्वानी में बारिश नहीं हो रही है। रात करीब 11 बजे से आकाश का फोन स्विच ऑफ आने लगा। बच्चे भी पिता का इंतजार करते-करते सो गए और सत्या भी। सत्या ने बताया कि रात करीब 11:45 बजे जब अचानक उनकी आंख खुली तो आकाश को न देखकर उन्होंने फोन लगाया लेकिन फोन बंद आ रहा था। घबराकर उन्होंने तुरंत पड़ोस में रहने वाले राज भंडारी को कॉल किया और आकाश का पता लगाने भेजा।

राज जब ढूंढने निकले तब आकाश के नाले में बहने की सूचना घर वालों को मिली। सूचना से परिजनों और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। बरेली से आकाश के पिता नरपाल सिंह और दिल्ली निवासी आकाश की छोटी बहन शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंच गए। आकाश ने फोन पर बेटी से जल्द घर पहुंचने का वादा किया था, उस वादे के पूरा होने का इंतजार कर रहीं नम आंखें घर की दहलीज पर नजर टिकाए बैठी हैं।

Advertisement

शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी और तहसीलदार सचिन कुमार अतिवृष्टि के दौरान देवखड़ी नाले में बहे युवक के परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने बताया कि आकाश की तलाश में प्रशासन, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम द्वारा युद्ध स्तर पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि परिवार की प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।

गुरुवार देर रात कलसिया नाला ऐसा उफनाया कि देखने वालों की रूह कांप गई, वहां कई सालों से रह रहे स्थानीय लोगों का कहना था कि 29 साल में बर्बादी का ऐसा मंजर नहीं देखा। इस बार कलसिया नाला पहली बार इतने उफान पर था। लोगों ने बताया कि वर्ष 1995 में कलसिया नाला उफनाया था इसके बाद कभी इतना नुकसान नहीं हुआ। पूरी खबर - Click Now

Advertisement

बदरीनाथ और मंगलौर उपचुनाव अपडेट, दोनों सीटों पर BJP पीछे, पढ़ें ताजा Updates

Related News