हल्द्वानी : स्वामी विवेकानंद एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव
हल्द्वानी | स्वामी विवेकानंद एकेडमी दयाल बिहार कुसुमखेड़ा में मंगलवार को वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संदीप सैनी आरटीओ हल्द्वानी एवं के. सी. जोशी पूर्व वाइस चांसलर कुमाऊं यूनिवर्सिटी व विद्यालय प्रबंधक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसके बाद विद्यालय की छात्राएं गौरंगी, श्रृष्टि, परिनिधि, एकता, प्राची, तनुजा, हिमांशी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इसके बाद नर्सरी, एलकेजी के छोटे-छोटे बच्चों ने सुंदर जंगल डांस की प्रस्तुति दी। बच्चों द्वारा फास्ट फूड के नुकसान और हेल्दी फूड के फायदे को भी बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया।
देशभक्ति नृत्य के माध्यम से कलाकारों ने मातृभूमि के प्रति अपने दायित्व और प्रेम को व्यक्त किया, कुमाऊंनी नृत्य ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों का बड़ा ही सजीव चित्रण प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम को सहारा गया तथा बच्चों और विद्यालय के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य रेनू मेहरा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में रिया, प्राची, हर्षिता आरुषि, काव्या, खुशबू, ललित, वंदना, कमल, हर्षित, ललित, दिव्यांशी, विजय, अंजलि लक्षिता, दीपांशु, खुशी, मयंक, प्रियांशु, अक्षिता, दीक्षिता, माही आदि छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र दीपांशु नेगी तथा वेदांत तिवारी ने किया।