For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

हल्द्वानी : सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर

02:01 PM Sep 04, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   सांड़ से टकराए बाइक सवार  एक की मौत और दूसरा गंभीर
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

Haldwani News | हल्द्वानी से घर लौट रहे युवकों की बाइक सोयबीन फैक्ट्री के पास सांड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एंबुलेंस से घायलों को एसटीएच ले जाया गया जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का इलाज किया जा रहा है। वहीं घायल सांड़ को गोधाम भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय लवी नेगी पुत्र आनंद नेगी निवासी पुराना बिंदुखत्ता मंगलवार देर शाम को अपने दोस्त हिमांशु रावत पुत्र तारा रावत निवासी बिंदुखत्ता और दो अन्य दोस्तों के साथ बाइक (यूके 06 बीजे 9221) से हल्द्वानी से अपने घर लौट रहा था। दो अन्य दोस्त दूसरी बाइक पर सवार थे। हल्दूचौड़ स्थित सोयाबीन फैक्ट्री के पास अचानक सड़क पर बैठे सांड़ से लवी की बाइक टकरा गई। हादसे में दोनों युवक छिटककर सड़क पर आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। दोस्तों और आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची 108 सेवा एंबुलेंस से दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां लवी नेगी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि घायल हिमांशु का इलाज किया जा रहा है। सूचना पर मृतक और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेते हुए घायल हुए सांड़ को गोधाम भिजवाया।

Advertisement

परिजनों ने बताया कि लवी तीन बहनों का इकलौता भाई था। मंगलवार को लवी अपने तीन दोस्तों के साथ दो बाइकों से एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में एडमिशन के लिए गया था। एडमिशन नहीं होने के कारण चारों दोस्त नैनीताल घूमने चले गए। जब देर शाम को सभी दोस्त लौट रहे थे तो सोयाबीन फैक्ट्री के पास लवी की बाइक सांड़ से टकरा गई और वह दुनिया से विदा हो गया।

Advertisement



×