EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी ब्रेकिंग : 36.67 लाख से अधिक की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

01:57 PM Dec 08, 2024 IST | Deepak Manral
हल्द्वानी ब्रेकिंग : 36.67 लाख से अधिक की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
Advertisement

📌 एस.ओ.जी. व लालकुआं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

✒️ एस.एस.पी. मीणा के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन" के तहत नैनीताल पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। एस.ओ.जी. व लालकुआं पुलिस के संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। 122.26 ग्राम की कीमत 36,67,800 रुपये के लगभग आंकी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उत्साहवर्धन हेतु गिरफ्तारी टीम को 2500 रुपए नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Advertisement

एस.एस.पी. मीणा के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थाना लालकुआं प्रभारी निरीक्षक दिनेश फत्र्याल एवं जनपद एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुभाष नगर बैरियर में वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान मोटर साइकिल संख्या यूके-01बीजी 1896 को रोककर चैक किये जाने पर वाहन में सवार एक व्यक्ति के कब्जे से 122.26 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। जिस पर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

हल्द्वानी में शोएब को देनी थी यह स्मैक

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह किच्छा से स्मैक खरीदकर हल्द्वानी में शोएब नाम के लड़के को देने ला रहा था मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।गिरफ्तार आरोपी जसवंत सिंह पुत्र जीत सिंह, लालपुर, गुरुद्वारा वाली गली, थाना किच्छा, उधमसिंह नगर का निवासी है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, प्रभारी चौकी हल्दूचौड़ एसआई गौरव जोशी, कांस्टेबल अनिल शर्मा, रामचंद्र प्रजापति, संतोष बिष्ट एसओजी, कांस्टेबल चंदन बिष्ट एसओजी शामिल रहे।

Advertisement

Related News