हल्द्वानी : पार्किंग से निकाल रहा था कार...तभी अचानक नहर में जा घुसी गाड़ी
03:21 PM Dec 24, 2024 IST
|
CNE DESK
Advertisement
Haldwani News | हल्द्वानी में ठंडी सड़क पर सोमवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां नहर कवर करने के लिए पार्किंग बनाई गई है, जो कई जगहों से खुली छोड़ी गई है। सोमवार रात एक व्यक्ति अपनी कार पार्किंग से निकाल रहा था तभी उसकी कार खुली नहर में जा गिरी। गनीमत है कि कार चालक को कोई हानि नहीं पहुंची। इस दौरान लोगों ने प्राधिकरण पर कई आरोप लगाए है। उनका कहना है कि प्राधिकरण ने यहां रेलिंग नहीं लगाई है। जिसके कारण यह हादसा हुआ।
Advertisement
Advertisement