हल्द्वानी : स्कूटी को जोरदार टक्कर मार हवा में उछली कार, युवक की मौत
Haldwani News | रामपुर रोड हाईवे पर बुधवार रात सवा आठ बजे तेज रफ्तार एक्सयूवी 500 ने स्कूटी सवार को रौंद दिया। उसके बाद कार हवा में उछली और एक बड़े पेड़ को तोड़ते हुए पलट गई। वाहन की स्टेपनी पेड़ पर लटक गई तो एक पहिया खेत पर जा गिरा। हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई, नाबालिग कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
किशनपुर गुरुद्वारा रामपुर रोड निवासी सागर नेगी (36) अपने घर से स्कूटी से मुख्य मार्ग पर आया और सड़क पार करने लगा। इसी दौरान राधा स्वामी सत्संग परिसर पंचायत घर के मोड़ पर हल्द्वानी की तरफ से 100 से ज्यादा की स्पीड में आ रही एक्सयूवी 500 की चपेट में स्कूटी सवार आ गया। स्कूटी वाहन के अगले हिस्से में फंस गई। चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और लहराती एक्सयूवी में फंसे स्कूटी व उसके सवार को 150 मीटर तक घसीटते ले गया।
आगे अचानक से एक्सयूवी उड़ते हुए सोबन सिंह नेगी के जनरल स्टोर की दुकान के सामने लगे पेड़ को तोड़कर पलट गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पेड़ ही जड़ से कटकर झुक गया। वाहन की स्टेपनी पेड़ पर लटक गई। एक पहिया निकलकर खेतों में जा पहुंचा। पलटते ही स्कूटी व इसमें सवार युवक वाहन से 50 मीटर दूर जाकर गिरे। स्कूटी पूरी तरह से पिचक गई थी। ज्यादा खून बहने की वजह से स्कूटी सवार मौके पर तड़पने लगा। कार में एयरबैग खुलने की वजह से नाबालिग चालक बेहोश हो गया। आसपास के लोगों की सूचना के बाद पुलिस पहुंची और दोनों को अस्पताल भेजा। नजदीक ही गांव होने पर सागर के परिवार वाले आए और निजी अस्पताल नीलकंठ ले गए। यहां से रेफर होने पर परिजन उसे दूसरे अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई।
उधर टीपीनगर चौकी प्रभारी जगदीप सिंह ने डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में नाबालिग चालक का प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी हल्द्वानी राजेश यादव ने कहा कि एक युवक की मौत हुई है। वाहन कब्जे में ले लिया और चालक हिरासत में है।
शहर के मंगल विहार में रह रहा है गाड़ी का चालक
नाबालिग चालक शहर के आरटीओ रोड मंगल विहार में अस्थायी रूप से रह रहा है। उसकी उम्र 17 साल है और वह महाराष्ट्र के नागपुर के यशोधरा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। एक्सयूवी पूर्वी दिल्ली के शकूरपुर सुंदर के बी ब्लाक के पते पर किसी महिला के नाम रजिस्टर्ड है। दिसंबर 2017 को रजिस्टर्ड कराई गई इस गाड़ी का चालान भी कट चुका है। एक ही चालान 34700 रुपये का है, हालांकि यह राशि जमा की जा चुकी है। नाबालिग चालक के पास कोई कागजात नहीं था। डीएल का तो सवाल ही नहीं बनता।
उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, नैनीताल जिले में इतने प्रतिशत हुआ मतदान
अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच बंद, क्वारब डेंजर जोन पर पहाड़ी का हिस्सा दरका