हल्द्वानी : स्कूल में पांच साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज
12:58 PM Sep 10, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement
हल्द्वानी | कोतवाली क्षेत्र में संचालित एक अशासकीय स्कूल में पांच साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मुकदमा कोतवाली पुलिस ने सोमवार देर रात दर्ज किया है। मामला सोमवार की दोपहर सामने आया था। सीडब्ल्यूसी की टीम ने जब बच्ची के घर जाकर बातचीत की तब बच्ची ने जानकारी दी। साथ ही स्कूल में उसके साथ क्या होता था वह भी बताया। वहीं पुलिस को कुछ रिकॉर्डिंग भी हाथ लगी हैं, जिनमे बच्ची किसी परिचित को घटना की जानकारी देती सुनाई दे रही है। कोतवाल उमेश कुमार मालिक ने बताया कि बच्ची की मां ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है। पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।