For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

हल्द्वानी : चोरगलिया-हल्द्वानी मोटर मार्ग बंद, उधर कोसी पूरे उफान पर

04:33 PM Jul 07, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   चोरगलिया हल्द्वानी मोटर मार्ग बंद  उधर कोसी पूरे उफान पर
Advertisement


हल्द्वानी समाचार | नैनीताल जिले में मूसलाधार बारिश लगातार हो रही है, नदी नाले उफान पर चल रहे है। ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस लगातार आम जनता से अपील कर रही है कि अति आवश्यक न हो तो पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करने से बचें और नदी, नालों, रपटों से उचित दूरी बनाये रखें। डीएम ने कहा कि भारी बारिश से पर्वतीय मार्गों पर भूस्खलन की संभावनाएं हैं। लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में 112/9411112979 अथवा 9412087770 नंबर पर संपर्क करें।

नैनीताल पुलिस के ताजा अपडेट के मुताबिक चोरगलिया-हल्द्वानी मार्ग पर स्थित शेर नाला और सूर्या नाला में अत्यधिक वर्षा के कारण जल स्तर बढ़ने से मोटर मार्ग बंद किया गया है। यातायात को खेड़ा गौलापार से डायवर्ट कर वाया लालकुआं भेजा जा रहा है। सभी यात्री कृपया स्थिति सामान्य होने पर ही अपनी यात्रा करें अथवा अन्य मार्गों का उपयोग कर गंतव्य को प्रस्थान करें।

Advertisement

जबकि रामनगर में कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत रामनगर पुलिस द्वारा कोसी नदी के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने हेतु लगातार अलर्ट किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement